जुए के अड्डे पर पुलिस की दबिस , 07 आदतन जुआरी गिरफ्तार
महासमुंद , 08-02-2022 9:32:11 AM
महासमुंद 07 फरवरी 2022 - कोमाखान थाना क्षेत्र के ग्राम भिलाईदादर के एक खेत में जुआ खेल रहे 7 ग्रामीणों को पुलिस ने पकड़ा है। कुछ लोग पुलिस को आता देख वहां से भाग निकले। पुलिस के हाथ लगे 07 ग्रामीणों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनके पास से 34 हजार 800 रुपए बरामद किया गया है।
थाना प्रभारी सिद्देश्वर प्रताप सिंह ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम भिलाईदादर में कुछ लोग रुपए का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही टीम गांव पहुंची और खेत को चारों तरफ से घेराबंदी कर पकड़ा। आरोपी वहां से भागने का प्रयास किया लेकिन 07 लोग पकड़े गए।
पकड़े गए जुआरियो में ग्राम भुरकोनी तेंदूकोना निवासी खेलूराम ध्रुव, ग्राम खैरटखुर्द कोमाखान निवासी दिनेश कुमार चक्रधारी , भिलाईदादर निवासी यशवंत निषाद , संतोष निषाद , टड़ीनारा बागबाहरा निवासी हेमलाल दीवान , ग्राम सोनापुटी निवासी देवशरण दीवान शामिल हैं। इनके पास से 34820 रुपए जब्त किए गए है।



















