छत्तीसगढ़ में बड़ा सड़क हादसा , हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत और दो लोग घायल
गौरेला पेंड्रा मरवाही , 2022-01-29 23:05:25
GPM 29 जनवरी 2022 - पेंड्रा रोड पावर हाउस चौक पर सड़क निर्माण के दौरान हादसा हो गया है। सड़क निर्माण में लगे डबल ड्रम रोलर मशीन चपेट में आने से ये हादसा हुआ है। इस हादसे में एक पुलिस कर्मी की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गौरेला-पेण्ड्रा सड़क मार्ग निर्माण के दौरान हादसा हो गया है। हादसा सड़क निर्माण के दौरान हुआ है डबल ड्रम रोलर मशीन जिसे डामर को दबाया जाता है उसमें एक पुलिस कर्मचारी की कुचलकर मृत्यु हो गयी है। बताया जा रहा है कि सड़क निर्माण में लगे इस मशीन को लापरवाही पूर्वक चलाने से हादसा हुआ है।
इस एक्सीडेंट में पुलिस लाइन के कर्मचारी कोमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। वही दो लोग घायल हो गए जिन्हें जिला अस्पताल भर्ती किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक त्रिलोक बंसल , एडिशनल एसपी अर्चना झा , SDOP अशोक वाडेगांवकर सहित पुलिस के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुँच गए है। घटना पुलिस अधीक्षक कार्यालय से कुछ ही दूरी पर गौरेला-पेंड्रा के मुख्य मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगे वाहन से हुआ है।