छत्तीसगढ़ में कोरोना मचा रहा है कोहराम , आज हुई 19 मौत से थर्राया प्रदेश , पढ़े जिले वार आँकड़े
सरगुजा , 28-01-2022 8:06:57 AM
रायपुर 27 जनवरी 2022 - छत्तीसगढ़ में कोरोना के आंकड़े 4645 हो गये हैं । आज प्रदेश में कोरोना मरीज तुलना में काफी ज्यादा मरीज स्वस्थ्य हुए हैं । प्रदेश में आज कुल 6516 मरीजों ने कोरोना को मात दी है , हालांकि मौत के आंकड़े काफी डराने वाले हैं आज भी प्रदेश में 19 लोगों की मौत हुई है , रायपुर जिले के लिए राहत भारी बात है क्योंकि आज यहाँ कोरोना के आंकड़े 1000 से कम है।
रायपुर जिले में आज 774 नये मरीज मिले हैं , वहीं दुर्ग में सबसे ज्यादा 893 नये मरीज मिले हैं । राजनांदगांव में 233 , बालोद में 135 , कवर्धा में 111 , धमतरी में 224 , बलौदाबाजार मं 50 , बिलासपुर में 152 , रायगढ़ में 275 , कोरबा में 163 , सूरजपुर में 162 , बस्तर में 123 , कोंडगांव में 186 , कांकेर में 197 , बीजापुर में 153 मरीज मिले हैं ।
दुर्ग जिले में मौत का आंकड़ा काफी डरावना है दुर्ग जिले में आज 5 मौत हुई है वहीं रायपुर में भी 5 लोगों ने दम तोड़ा है तो राजनांदगांव में 2 , बिलासपुर में 2 मौतें हुई है।
- अधिक जानकारी के लिए पेज को डाउनलोड करके देखे -


















