कलेक्टर की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजेटिव , खुद को किये होम आइसोलेट
महासमुंद , 10-01-2022 3:23:22 AM
महासमुंद 09 जनवरी 2022 - महासमुंद जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक कलेक्टर डोमन सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है. उन्होंने कोरोना के लक्षण दिखने पर टेस्ट करवाया था।
शनिवार देर शाम आरटीपीसीआर किया गया था. आज जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. डॉक्टरों की सलाह पर वे होम आइसोलेट हो गए है. और कलेक्टर ने हाल ही में संपर्क में आए अधिकारियों और अन्य लोगों से किसी प्रकार के लक्षण नज़र आने पर कोरोना जांच कराने की अपील की है।
बता दें कि छग स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक प्रदेश में शनिवार को 3455 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई थी. और वहीं 69 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए थे।



















