किसानों की शिकायत पर पटवारी के खिलाफ कलेक्टर ने की यह कार्यवाही
सरगुजा , 10-12-2021 2:16:46 AM
अंबिकापुर 09 दिसम्बर 2021 - धान खरीदी में अड़चन डाल रहे पटवारी को किसानों की शिकायत पर कलेक्टर ने निलंबित कर दिया है. जानकारी के अनुसार, लखनपुर के अमगसी के किसानों को धान खरीदी में पटवारी अड़चन बना हुआ था. किसानों का आरोप है की पटवारी संतोष अग्रवाल छोटे से छोटे काम के लिए रुपयो की मांग करता है।
इस पर कुछ ग्रामीणों ने कलेक्टर को व्हाट्सअप पर मैसज किया था. किसानों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सरगुजा कलेक्टर संजीव कुमार झा ने पटवारी संतोष अग्रवाल को तत्काल प्रभाव से तहसील अटैच कर कारण बताओ नोटिस जारी किया है. साथ ही किसानों को किसी तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए SDM को निर्देशित किया गया है।


















