छत्तीसगढ़ - निःसंतान दम्पत्ति ने फाँसी लगा कर की खुदकुशी , सुसाईड नोट में बताई यह वजह
सरगुजा , 05-12-2021 6:46:15 AM
अम्बिकापुर 04 दिसम्बर 2021 - अंबिकापुर शहर में पति-पत्नी के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. मौके से मिले सुसाइड नोट में घटना के लिए स्वयं को जिम्मेदार ठहराया है. नि:संतान दंपती के मौत के पीछे के कारणों की तलाश में पुलिस जुट गई है। मामला स्टेट बैंक मुख्य शाखा के ठीक पीछे का है।
जानकारी के मुताबिक, एक निजी कंपनी में काम करने वाले विवेक गुप्ता और उसकी पत्नी श्वेता गुप्ता की शादी को 20 वर्ष हो चुके थे, लेकिन उनकी कोई संतान नहीं थी. जिस मकान के सेकंड फ्लोर में पति-पत्नी रहते थे, ठीक उसके नीचे मृतक के भाई का परिवार रहता है. बुधवार से दोनों पति-पत्नी घर से बाहर नहीं निकले थे, और घर का दरवाजा अंदर का बंद था. शुक्रवार की शाम मकान के नीचे रह रहे मृतक के परिजनों को गंध आने पर ऊपर जाकर देखें तो घर के अंदर का दरवाजा बंद मिला।
अनहोनी की आशंका होने पर परिजनों ने कोतवाली पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर दरवाजा को तोड़ घर के अंदर पहुंची तो पत्नी का शव रसोई घर में और पति का शव कमरे में फांसी में लटका हुआ मिला।


















