माँ के अवैध संबंध का विरोध करना बेटी को पड़ा भारी , माँ के आशिक ने माशूम को दी खौफनाक मौत
बिहार , 01-12-2021 1:52:14 PM
बेगूसराय 01 नवम्बर 2021 - माँ के साथ अवैध संबंध का विरोध करने पर एक नाबालिग को जान से हाथ धोना पड़ा। पुलिस ने इस मामले में रानी गांव निवासी लालन दास को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के हत्थे चढ़े ललन ने नाबालिग की हत्या के मामले में अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके साथ ही बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोधना गांव स्थित एक झाड़ी से बरामद नाबालिग की हत्या के मामले का खुलासा करने का दावा हेड क्वार्टर डीएसपी निशित प्रिया ने मंगलवार को किया।
डीएसपी ने बताया कि कि बछवाड़ा थाना के गोधना गांव स्थित एक झाड़ी से रामू तांती की पुत्री पौंआ कुमारी की लाश 11 नवंबर को मिली थी। एसपी के निर्देश पर तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश व अन्य पुलिस अधिकारी ने जांच की। जांच व अनुसंधान में स्पष्ट हुआ कि मृतका की माँ के साथ ललन दास का अवैध संबंध था। इसकी जानकारी पूनम को होना उसकी मौत का कारण बना।



















