छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाड़ी पर नक्सलियों ने किया हमला , तीन इंजन और दो वैगन क्षतिग्रस्त
दंतेवाडा , 27-11-2021 11:33:32 AM
दंतेवाड़ा 27 नवम्बर 2021 - बस्तर के नक्सल इलाके से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है. नक्सलियों ने रेल मार्ग को अपना निशाना बनाया है. बचेली से विशाखापटनम की और लौह अयस्क लेकर जा रही मालगाड़ी को पटरी से गिरा दिया है. मालगड़ी के तीन इंजन और दो वैगन छतिग्रस्त हुए हैं. 25 की संख्या में हथियार बंद नक्सली मौजूद थे. माओवादियों की भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने घटना को अंजाम दिया है।


















