जांजगीर चाम्पा - युवती का अपहरण कर रेप , पुलिस ने किया आरोपी को 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार
जांजगीर चाम्पा , 27-11-2021 5:56:37 AM


जांजगीर चाम्पा 26 नवम्बर 2021 - एस पी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक दिनांक 25 नवम्बर 2021 को पीडिता डभरा थाना उपस्थित होकर लिखित आवेदन पेश कर रिपोर्ट दर्ज कराई कि लगभग 02-03 वर्षों से उसकी पहचान ग्राम कटौद निवासी नितिश सिदार पिता प्यारेलाल उर्फ बौरा सिदार के साथ हुई थी तब से नितिश उसे पसंद करता था।
आरोपी पीड़िता से शादी करना चाहता हूँ कह कर हमेशा प्रेम निवेदन करता था दिनांक 23 नवम्बर 2021 की रात्रि दो बजे नितिश सिदार प्रार्थिया के घर पहुँचा और शादी करने का झांसा देकर जबरन अपने मोटर सायकल में बैठाकर उसे भगा ले गया।
ग्राम कटौद पहुचने के पहले भाठापारा के आम बगीचा में ले जाकर जबरजस्ती करते हुए तीन बार दुष्कर्म किया और पीड़िता को रात भर वही रखे रहा फिर सुबह करीब 03:00 बजे अपने ग्राम कटौद ले गया जहा नितिश सिदार के माता पिता घर से चले जाने को बोल दिये।
तब नितिश सिंदार अपनी मोटर सायकल को चालू कर पीडिता को अकेली छोड़कर भाग गया पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना डभरा में अपराध क्रमांक 462/22 , धारा 363 , 366 , 376 I.P.C. व 4 , 6 पॉस्को एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत सिंह ठाकुर , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा एवं SDOP चन्द्रपुर डभरा श्री भवानी शंकर खुण्टिया के मार्गदर्शन एवं महिला संबंधी अपराधों के त्वरित निराकरण के आदेश प्राप्त होने पर थाना प्रभारी डभरा द्वारा मामले में विशेष रूची लेकर आरोपी का पतासाजी किया गया।
दिनांक 26 नवम्बर 2021 को आरोपी नितिश सिदार पिता प्यारेलाल उर्फ बौरा सिदार उम्र 22 वर्ष साकिन कटौद थाना डभरा को अभिरक्षा में लेकर बारिकी से पूछताछ करने पर अपने मोटरसाइकिल होन्डा साईन क्रमांक CG11 AZ5462 मे पीड़िता को जबरन बैठाकर भगा ले जाकर जबरदस्ती पीडिता के साथ 03 बार दुष्कर्म करना स्वीकार करने से मोटरसाइकिल को जप्त कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डभरा निरीक्षक डी.आर. टंडन , उप निरीक्षक दशरथ नागवंशी , आरक्षक दीपेन्द्र मधुकर , आरक्षक भनुश्वर गर्ग , आरक्षक सुरेश बघेल का विशेष योगदान रहा।
