छत्तीसगढ़ - आज देर रात इन जिलों में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की संभावना, अलर्ट जारी
रायपुर 18 सितंबर 2025 - सितंबर के दूसरे पखवाड़े में भी छत्तीसगढ़ में मानसून का असर पूरी तरह से दिखाई दे रहा है। मौसम विभाग ने गुरुवार देर रात कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश और वज्रपात की चेतावनी दी है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर और मध्य छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग ने महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों के लिए चेतावनी जारी की है। इन जिलों में आकाशीय बिजली गिरने और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इसके अलावा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव और गरियाबंद जिलों में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, इस समय पूर्वी झारखंड में 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर एक ऊपरी चक्रवाती परिसंचरण सक्रिय है। इसके अलावा, पूर्वी विदर्भ में भी 5.8 किलोमीटर ऊंचाई तक चक्रवाती प्रणाली बनी हुई है। इन दोनों मौसम प्रणालियों के प्रभाव से पूरे प्रदेश में बादल छाए रहेंगे और गरज-चमक के साथ बारिश का दौर जारी रहेगा।


















