मुख्यमंत्री की सभा से ठीक पहले आयोजन स्थल के पास बड़ा हादसा, CM की सभा की गई निरस्त
सीधी 19 सितम्बर 2025 - नेशनल हाइवे 39 में तेज रफ्तार बोलेरो टेंट सामान लोड खड़े ट्रक में टकरा गई। इस हादसे में तीन लोग की मौत हो गई तो वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा बहरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बायपास गुरुवार शाम करीब साढ़े सात बजे की है।
यह दुघर्टना जिस स्थान पर हुई वहां सीएम मोहन यादव का कार्यक्रम आयोिजत किया जाने वाला था। इस भीषण सड़क हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने सीधी जिले बहरी प्रस्तावित कल की सभा को स्थागित कर दिया है।
बता दें कि शुक्रवार को बहरी में CM मोहन यादव का कार्यक्रम तय था। इसे लेकर तैयारियां की जा रही थी। उसी दौरान प्रिन्स पुत्र जगलाल जायसवाल 20 बर्ष, अजय पुत्र जगदीश जायसवाल 20 बर्ष, बालकृष्ण पुत्र बाबूलाल प्रजापति 30 बर्ष, गीता पुत्र रघुनाथ जायसवाल 55 बर्ष, धमेंद्र पुत्र चूड़ामणि जायसवाल 25 बर्ष सभी निवासी जेठुला बोलेरो में सवार होकर तेज रफ्तार से आ रहे थे। जहां सड़क में खड़े टेंट सामान के लोड ट्रक में टकरा गए।
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि गीता पुत्र रघुनाथ जायसवाल 55 बर्ष, धमेंद्र पुत्र चूड़ामणि जायसवाल 25 बर्ष दोनों निवासी जेठुला और ट्रक के पास खड़े शोएब पुत्र शाहिद खान 18 बर्ष निवासी राहतगढ़ सागर (टेंट वाला) की मौके में दर्दनाक मौत हो गई , तो वहीं प्रिन्स पुत्र जगलाल जायसवाल 20 बर्ष, अजय पुत्र जगदीश जायसवाल 20 बर्ष, बालकृष्ण पुत्र बाबूलाल प्रजापति 30 बर्ष को गंभीर चोट आई है जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल सीधी में भर्ती कराया गया है।


















