छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , डायल 112 के ड्रायवर की लाश मिलने से मची सनसनी , पुलिस जाँच में जुटी
सरगुजा , 26-11-2021 11:27:45 PM
अम्बिकापुर 26 नवम्बर 2021 - अंबिकापुर शहर के मणिपुर चौकी क्षेत्र में एक युवक की लाश मिलने से सनसनी फैल गयी , मृतक की पहचान डायल 112 के ड्राइवर सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में की गई है। पुलिस ने प्रथम दृष्टया युवक की हत्या की संभावना जताई है।
दरअसल, मणिपुर चौकी में शुक्रवार की सुबह सूचना मिली की ग्राम सुंदरपुर में जाने वाले रास्ते पर एक युवक का शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना पर तत्काल मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एडिशनल एसपी विवेक शुक्ला सीएसपी पुष्कर शर्मा, चौकी प्रभारी एवं थाना प्रभारी मौके पर पहुँचे।
शव को देखने के बाद मृतक की पहचान सोनू लाल यादव पिता कुंज बिहारी यादव के रूप में हुई है, जो डायल 112 का वाहन चालक था और कल ड्यूटी पर नहीं था। मृतक के शरीर को देखने पर किसी धारदार हथियार से मारकर हत्या किया जाना प्रतीत होता है फिलहाल मामले में जाँच जारी है।


















