छत्तीसगढ़ - प्रेमी ही निकला महिला का कातिल , इस वजह से दिया था वारदात को अंजाम
सरगुजा , 26-11-2021 3:23:47 AM
अम्बिकापुर 25 नवम्बर 2021 - सरगुजा में पिछले दिनों हुई महिला की हत्या की गुत्थी को पुलिस ने सुलझाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।महिला की हत्या करने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी ही निकला जिसने गला दबा कर उसे जिन्दा जला दिया था।
बताया जा रहा है कि कातिल प्रेमी ने पहले महिला से शादी का वादा किया और उसके साथ प्यार का नाटक करने लगा। लेकिन जब शादी करने की बारी आई तो उसने इन्कार कर दिया और जब महिला शादी के लिए जिद करने लगी तो उसकी हत्या कर दी।
बता दे की महिला की जली हुई लाश 02 नवंबर को मिली थी लाश इतनी बुरी तरह जली हुई थी कि पहचान करना बहुत मुश्किल था , मृतका की पहचान उसके चप्पल से हुई थी जिसके बाद दरिमा पुलिस ने मामले की जाँच करते हुए आरोपी प्रेमी तक पहुँच गई ।
सरगुजा SP ने इस अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझा कर आरोपी को गिरफ्तार करने वाले पुलिसकर्मियों को 5 हजार रुपए इनाम देने की घोषणा की है।


















