छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजारो के लिए खुशखबरी , इन पदों पर होगी भर्ती , 8वीं एवं 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन
महासमुंद , 23-11-2021 7:29:17 AM
महासमुन्द 22 नवम्बर 2021 - बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार का सुनहरा अवसर है दरअसल मंगलवार को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया है। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द द्वारा शिक्षित स्थानीय बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कल 23 नवम्बर 2021 को रोजगार कार्यालय परिसर महासमुन्द में प्रातः 11.00 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया गया है।
जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि इस प्लसमेंट कैम्प के माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक टॉप कैरियर रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा एकाउंटेट के 10 पद , सेल्स मार्केटिंग के 10 पद , टैली के 10 पद , ट्रक ड्राइवर के 10 पद , कुक के 05 , वेटर के 20 , होटल हेल्पर के 10 पद एवं सेक्यूरिटी गार्ड के 20 पद के लिए 8वीं एवं 10वीं पास आवेदकों की भर्ती आठ से दस हजार रूपए या अधिक के मासिक वेतन पर की जाएगी।



















