छत्तीसगढ़ - रविवार को हुए पिता और पुत्र की हत्या की गुत्थी सुलझी , इस वजह से दिया गया था वारदात को अंजाम
सरगुजा , 22-11-2021 12:22:35 PM
अंबिकापुर 22 नवम्बर 2021 - अंबिकापुर पुलिस ने महज कुछ घंटे के भीतर दोहरे हत्याकांड की गुत्थी सुलझाते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जमीन संबंधी विवाद को लेकर चारों आरोपी ने घटना को अंजाम दिया था वन विभाग की प्लांटेशन की जमीन पर गाय घुसने का विवाद के चलते पिता और पुत्र की हत्या की गई थी
बता दे की रविवार की सुबह अम्बिकापुर जिले के दरिमा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुम्हारता के खेत मे खून से सनी पिता और पुत्र की लाश मिली थी , गाँव मे हुए इस दोहरे हत्या काण्ड के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल था वही इस अंधे कत्ल की गुत्थी को सुलझाना पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा था लेकिन उच्च अधिकारियों के कुशल मार्गदर्शन में पुलिस ने कुछ ही घंटे के भीतर चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें जेल की चार दिवारी के पीछे डाल दिया है।


















