उत्तरप्रदेश के धान को छत्तीसगढ़ में खपाने की थी पूरी तैयारी लेकिन ऐन वक्त पर हो गई कार्यवाही
कबीरधाम , 15-11-2021 8:51:17 AM
कवर्धा 14 नवम्बर 2021 - मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद कवर्धा में बड़ी कार्रवाई की गई है. उत्तरप्रदेश से छत्तीसगढ़ के दुर्ग धान को लेकर आ रहे तस्कर पकड़े गए. मिली जानकारी के मुताबिक मां गायत्री राइस मील उत्तरप्रदेश से 255.80 क्विंटल धान लगभग 700 बोरी धान लेकर आ रहे थे, जिसकी कीमत 8,95,300 है. मौके से ट्रक और धान को जब्त कर लिया गया है।
ट्रक में लोड धान को दुर्ग जिले के सीरसा में खपाने की तैयारी थी. पोलमी नाका के पास वाहन चालक संतोष प्रसाद को गिरफ्तार किया गया, जो उत्तरप्रदेश के चित्रकुट का रहने वाला है. पंडरिया नायब तहसीलदार ने धान को जब्त किया है. बड़े शातिर तरीके से 700 बोरी धान को लाया जा रहा था, लेकिन अफसरों के आगे चोरी पकड़ी गई।


















