छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, इन 14 जिलों में बारिश के साथ वज्रपात का अलर्ट
रायपुर 27 जनवरी 2026 - छत्तीसगढ़ में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से आगामी दिनों में बादल छाने, हल्की बारिश होने और गरज-चमक के साथ वज्रपात की संभावना बनी हुई है। खास तौर पर 28 जनवरी को मौसम में सक्रियता अधिक देखने को मिल सकती है, जब कई जिलों में बौछारें पड़ने का अनुमान है।
मौसम विभाग ने रायपुर, राजनांदगांव, सरगुजा समेत कुल 14 जिलों में हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके साथ ही तेज हवाएं चलने और कुछ इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है। विभाग का कहना है कि बारिश की तीव्रता अधिक नहीं होगी, लेकिन गरज-चमक के कारण लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जशपुर, कोरिया, बलरामपुर और पूरे सरगुजा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इन इलाकों में बादल छाए रहने के साथ अचानक मौसम बदलने के संकेत हैं। हालांकि भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन हल्की फुहारें और बदली का असर तापमान पर साफ दिखाई देगा।
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी विक्षोभ 30 जनवरी तक छत्तीसगढ़ से होकर गुजरेगा। इसके प्रभाव से अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 1 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद रात और सुबह के तापमान में फिर से गिरावट दर्ज की जा सकती है। इसका असर खासकर उत्तरी और पहाड़ी क्षेत्रों में अधिक महसूस होगा, जहां ठंड का प्रकोप बढ़ सकता है।

















