छत्तीसगढ़ के पिकनिक स्पॉट में बड़ा हादसा , नहाने के दौरान भँवर में फँस कर लापता हुए दो लोग
दंतेवाडा , 2021-11-08 01:16:58
दंतेवाड़ा 07 नवंबर 2021 - दंतेवाड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है , यहां परिवार के साथ पिकनिक मनाने गये NMDC के दो कर्मचारी इंद्रावती नदी में नहाने के दौरान भंवर में फंसकर लापता हो गये है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस टीम गोताखोरो की मदद से लापता कर्मचारियों की तलाश कर रही है यह घटना बारसुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है पुलिस के मुताबिक किरंदुल निवासी प्रदीप दत्ता और संजय राय NMDC में कार्यरत है आज रविवार को छुटटी होने पर पूरे परिवार के साथ पिकनिक मनाने किरंदुल से बारसूर सातधार गये थे।
यहां पिकनिक मनाने के दौरान प्रदीप और संजय राय इंद्रावती नदी में नहाने के लिए चले गये नहाने के दौरान दोनों अचानक भंवर में फंसकर डूबने लगे और देखते ही देखते दोनों नदी में लापता हो गये , आनन फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और गोताखोरो की मदद से नदी में लापता दोनों युवकों की तलाश कर रही है।
कई घंटे बीत जाने के बाद भी दोनो कर्मचारियों के शव बरामद नही किया जा सका है साथ ही रात होने के चलते गोताखोरो को शव ढूढने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पुलिस लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला कर गोताखोरों के साथ नदी में डूबे दोनों की तलाश में जुटी हुई है।