छत्तीसगढ़ - नाले के पास दंपत्ति की लाश संदिग्ध हालत में मिली लाश , पुलिस जाँच में जुटी
दंतेवाडा , 18-10-2021 10:32:45 PM
दंतेवाड़ा 18 अक्टूबर 2021 - दंतेवाड़ा जिले के मुरकी पटेलपारा में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नाले के पास दंपत्ति की लाश संदिग्ध हालत में मिली। दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिले।
लोगों की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने दंपत्ति के शव बरामद किया। मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज किया है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार दोनों के गले में चोट का निशान मिले हैं। अज्ञात आरोपियों ने धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारा है। हत्या की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।


















