छत्तीसगढ़ - बाल संप्रेक्षण गृह से 9 नाबालिगो का फरार होने का मामला , जाँच के लिए SDM को किया गया अधिग्रहित
महासमुंद , 15-10-2021 11:05:26 PM
महासमुंद 15 अक्टूबर 2021 - बाल संप्रेक्षण गृह महासमुंद से गुरुवार को 9 नाबालिग बालक खिड़की की छत तोड़कर फरार हो गए। सभी बालकों की उम्र 15 से 17 वर्ष है।
कलेक्टर ने एसडीएम को मामले की जांच करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही इस मामले में ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड को निलंबित कर दिया है।
फरार हुए सभी बालक चोरी , आर्म्स एक्ट , एनडीपीएस एक्ट व आबकारी के तहत बाल संप्रेक्षण गृह में लाए गए थे। पुलिस नाबालिग आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है, लेकिन कल देर शाम तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
एएसपी मेघा टेम्भुरकर ने बताया कि पुलिस की टीम जांच कर रही है और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।



















