छत्तीसगढ़ - SP ने ASI को किया सस्पेंड , जाने सस्पेंड होने की वजह
सरगुजा , 28-09-2021 9:27:34 PM
अंबिकापुर 28 सितम्बर 2021 - ऑटो चालक का शव एक कुएं में मिलने के बाद हंगामा हो गया। मृतक की बेटियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर नेशनल हाईवे NH-43 पर जाम लगा दिया। सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए।
करीब 3 घंटे तक हंगामा चलता रहा पुलिस व प्रशासनिक अफसर मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। वहीं, कार्रवाई नहीं करने पर एक ASI संतोष तिवारी को सस्पेंड कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बतौली क्षेत्र के शांतिपारा निवासी नरेंद्र मिश्रा (40) अपनी पत्नी और 3 बेटियों के साथ रहते था और ऑटो चलाता था। वह 24 सितंबर को घर से निकला लेकिन इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। काफी तलाश के बाद भी नरेंद्र नहीं मिले तो परिजन थाने में शिकायत लेकर पहुंचे। आरोप है कि ड्यूटी पर तैनात ASI संतोष तिवारी ने उनकी शिकायत ही नहीं सुनी और भगा दिया। इसके बाद सोमवार सुबह वहीं एक कुएं से उनका शव मिला। जिसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया।


















