छत्तीसगढ़ - प्रेमी जोड़े ने जलप्रपात में छलांग लगा कर की खुदकुशी , सुसाईड नोट बरामद
महासमुंद , 28-09-2021 8:27:29 PM
महासमुंद 28 सितम्बर 2021 - ओडिशा से लगे नुआपड़ा जिले के धरमबांधा थाना क्षेत्र अधीन आने वाले सुनाबेड़ा अभयारण्य स्थित गोधस जलप्रपात से एक युवक और एक युवती ने आत्महत्या करने छलांग लगा दी।
घटना रविवार सुबह की बताई जा रही है। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पहाड़ के ऊपर मौजूद कुछ लोगों ने दोनों को छलांग लगाते हुए देखा और इसकी सूचना ग्रामीणों को दी। ग्रामीणों से सूचना पाकर धरमबांधा पुलिस व अग्निशमन विभाग के कर्मचारी घटनास्थल पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया।
प्राप्त जानकारी अनुसार मौके पर से पुलिस ने एक सुसाइड नोट, कपड़े, चूड़ी व घड़ी बरामद की है। सुसाइड नोट के आधार पर युवक पहचान धनीराम अंती व युवती की बेमती सोरी के रूप में की गई है। दोनों पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पीपरछेड़ी थाना अंतर्गत थुआपानी गांव के निवासी हैं।



















