छत्तीसगढ़ - यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खेत में पलटी , मची चीख पुकार
महासमुंद , 26-09-2021 12:43:24 AM
महासमुंद 25 सितम्बर 2021 - महासमुंद जिले में यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। घटना में फ़िलहाल किसी प्रकार के हताहत की खबर सामने नहीं आई हैं. जानकारी के मुताबिक, तुमगांव के कौवाझर NH 53 के पास यह हादसा हुआ है. यात्रियों से भरी बस सरायपाली से रायपुर की ओर जा रही थी. तभी मवेशियों को बचाने के दौरान यह हादसा हो गया. करीब 40 से 50 यात्रियों से भरी यह बस मुस्कान ट्रेवल्स की बताई जा रही है. वहीँ सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।



















