छत्तीसगढ़ - स्कूल से घर लौट रही छात्रा का अपहरण कर रेप , दो दिनों तक आरोपी के कब्जे में रही छात्रा
जशपुर , 17-09-2021 11:44:41 PM
जशपुर 17 सितम्बर 2021 - जशपुर जिले के दुलदुला थानाक्षेत्र में स्कूल से घर लौट रही छात्रा को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक दुलदुला थाना क्षेत्र के एक गांव के ग्रामीण ने 16 वर्षीय पुत्री के लापता होने की सूचना 15 सितंबर को थाने में दी थी. ग्रामीण ने बताया कि उसकी पुत्री 13 सितंबर को स्कूल जाने के नाम पर घर से निकली थी. उस दिन वह स्कूल भी गई थी लेकिन वापस घर नहीं लौटी।
छात्रा के पिता ने रायडीह निवासी अमरदीप केरकेट्टा पर अपहरण की शंका जाहिर की थी. पुलिस ने अमरदीप केरकेट्टा का मोबाइल नंबर पता कर नंबर से लोकेशन ट्रेस किया तो पता चला कि अमरदीप का मोबाइल सिग्नल ग्राम बम्हनी में बता रहा है।
इस पर पुलिस ने बम्हनी में दबिश देकर अमरदीप केरकेट्टा 21 वर्ष का पत कर उसे हिरासत में ले लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने छात्रा को भी बरामद कर लिया है. थाने में छात्रा से पुलिस ने जब पूरी घटना पूछी तो उसने बताया कि आरोपी अमरदीप कई दिनों से उसका पीछा कर रहा था और उसने उसे शादी करने का प्रलोभन दिया था. वह उसके बहकावे में आकर उसके साथ चली गई. छात्रा ने भी उसके साथ हुए दुष्कर्म की घटना की पुष्टि की. जिस पर पुलिस ने आरोपी अमरदीप 21 वर्ष को अपहरण व अनाचार के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

















