महिला IPS अधिकारी की बेटी के साथ रेप का प्रयास , घर के नौकर ने किया रेप करने की कोशिश
बिहार , 11-09-2021 2:34:56 PM
पटना 11 सितम्बर 2021 - बिहार के पटना में तैनात एक महिला आईपीएस अधिकारी की 10 साल की बेटी के साथ रेप का प्रयास हुआ है। यह शर्मनाक हरकत करने वाला कोई और नहीं बल्कि आईपीएस अधिकारी के ही घर पर काम करने वाला 50 साल का रसोइया है। मामला सामने आने के बाद महिला थाना की पुलिस ने रसोइए को गिरफ्तार कर लिया है। थानाध्यक्ष किशोरी सहचरी ने बताया कि आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
जिस समय रसोइए ने यह हरकत की उस समय बच्ची घर पर अकेली थी। माता-पिता दोनों घर से बाहर गए हुए थे। इसी दौरान रसोइया बच्ची के कमरे में घुस आया और रूम अंदर से लॉक कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी बहला-फुसला कर बच्ची के पैर दबाने लगा। बच्ची को जब इसका अंदेशा हुआ तो वह जोर से चिल्लाई, जिसके बाद रसोइया कमरे से बाहर भाग गया। बच्ची ने घटनाक्रम की जानकारी अपने माता-पिता को फोन पर देनी चाही, लेकिन फोन नहीं उठा। कुछ देर बाद उनके घर लौटने पर बच्ची ने आपबीती सुनाई। जानकारी के मुताबिक, बच्ची का मुंह बंद कराने के लिए आरोपी ने चॉकलेट भी दी थी।
जानकारी के मुताबिक रसोइया काफी समय से उनके घर पर खाना बनाता था। बच्ची भी रसोइए के सामने ही पैदा हुई। रसोइया, बच्ची को अपनी गोद में खिलाता था, लेकिन मौका देखकर उसके अंदर की हैवानियत बाहर आ गई।


















