छत्तीसगढ़ - पूर्व विधायक व कद्दावर नेता के भतीजे की दिन दहाड़े बीच बाजार में हत्या , पुलिस जाँच में जुटी
महासमुंद , 30-08-2021 12:26:16 AM
महासमुंद 29 अगस्त 2021 - महासमुंद क्षेत्र के कद्दावर नेता और पूर्व विधायक अग्नि चंद्राकर के भतीजे संदीप चंद्राकर गोलू का फिंगेश्वर में सरेआम कत्ल कर दिया गया है सूखा नदी के पास स्थित मछ्ली मार्केट फिंगेश्वर में यह वारदात आज पूर्वाह्न करीब साढ़े 11 बजे हुई है।
जानकारी के अनुसार मछली के कारोबार के सिलसिले में यहां आए कुछ कारोबारी से संदीप का किसी बात को लेकर विवाद हुआ विवाद देखते ही देखते झगड़ा में तब्दील हो गया और झगड़ा बढ़ा तो मछली कारोबारियों ने मछली काटने के धारदार हथियार से संदीप पर वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
संदीप को गंभीर हालत में तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टरों ने संदीप को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है।
फिंगेश्वर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है हत्या के कारणों का अधिकृत पुष्टि नहीं हो पायी है पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।



















