नशे में धुत्त छत्तीसगढ़ का एक पटवारी बाईक सहित जा टकराया मवेशियों के झुंड से , फिर आगे क्या हुआ पढ़े इस खबर में
सरगुजा , 13-08-2021 11:04:34 PM
अम्बिकापुर 13 अगस्त 2021 - शराब के नशे में धुत्त एक पटवारी बाईक सहित मवेशियों के झुंड से टकरा गया और बुरी तरह घायल हो गया। घायल पटवारी को ईलाज के लिए अस्पताल लाया गया है।
डॉक्टर के मुताबिक घायल पटवारी का ईलाज किया जा रहा है. फ़िलहाल वे खतरे से बाहर है, लेकिन नशे के कारण खड़ा होने की भी स्थिति नहीं है। घायल पटवारी का नाम हेमंत चौधरी बताया जा रहा है, जो सीतापुर तहसील के बेलजोरा गाँव का पटवारी है।


















