छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर , कोतवाली थाना स्टाफ और 112 की टीम पर जानलेवा हमला , एक ASI बुरी तरह घायल
सरगुजा , 13-08-2021 9:55:46 PM
अंबिकापुर 13 अगस्त 2021 - सरगुजा जिला मुख्यालय अंबिकापुर के कोतवाली थाने और 112 की टीम पर हमले की खबर आई है। यह घटना शहर के उत्तरी रिंग रोड पर हुई है। एक एएसआई के बुरी तरह जख्मी होने की खबर है।
वारदात के संबंध में पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक घरेलू झगड़े की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची। यह सूचना उत्तरी रिंग रोड पर स्थित शिवधारी कॉलोनी के सामने के घर से आई थी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
आरोपी को पकड़ने गई पुलिस पर हमला इस कदर हुआ कि एक असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर बुरी तरह घायल हो गए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। फिलहाल, पुलिस पर हमले के आरोपियों की गिरफ्तारी की जानकारी नहीं आई है।


















