छत्तीसगढ़ के शासकीय स्कूल में पदस्थ शिक्षिका निकली अवैध शराब कारोबारी , भारी मात्रा में कच्ची शराब के साथ हुई गिरफ्तार
महासमुंद , 2021-08-09 20:20:07
महासमुंद 09 अगस्त 2021 - महासमुंद जिले के पिथौरा थाना अंतर्गत ग्राम लहरौद में गंगा देवी ध्रुव पति नेपाल सिंह ध्रुव को अवैध महुआ शराब के कारोबार करते गिरफ्तार किया गया।
बता दे कि दोनों पति पत्नी सहायक शिक्षक शिक्षिका है। महिला शिक्षिका के पास काफी मात्रा में कच्ची महुआ शराब भी बरामद किया गया है। पिथौरा पुलिस को इस बात की सूचना मिली थी गंगा ध्रुव नाम की महिला अवैध रूप से शराब बेच रही है।
सूचना के आधार पर पुलिस जब मौके पर पहुंची तो शिक्षिका शराब बेचती मिली। आरोपी गंगा देवी ध्रुव प्राथमिक शाला राजा सेवैया में सहायक शिक्षिका के पद पर पदस्थ हैं।
अवैध शराब बेचने के मामले में पिथौरा थाने में आरोपी महिला शिक्षिका के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। महिला शिक्षिका के पास से एक 10 लीटर वाली सफेद रंग प्लास्टिक जरीकेन में प्रत्येक करीब 10-10 लीटर हाथ भट्टी निर्मित महुआ शराब कीमती 2000 रूपये, 2. एक 5 लीटर वाली पीला रंग की प्लास्टिक जरीकेन में रखे करीब 05 लीटर हाथ भट्ठी निर्मित महुआ शराब कीमती 1000 रूपये जुमला शराब 15 लीटर कीमती 3000 रूपये का शराब बरामद किया गया। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।