विधायक बृहस्पत सिंह पर हुए हमला मामले के आरोपी जनपद उपाध्यक्ष को मिली जमानत , जमानत मिलने के बाद कही यह बड़ी बात
सरगुजा , 29-07-2021 5:01:14 AM
सरगुजा 28 जुलाई 2021 - कांग्रेस विधायक बृहस्पत सिंह के फलोअप गार्ड के साथ हुए विवाद मामले में लुंड्रा जनपद उपाध्यक्ष वीरभद्र सिंह को जमानत मिल गई है. जमानत मिलने के बाद कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।
मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि न्याय दिवस के दिन मुझे न्याय मिला है. जानकारी के मुताबिक स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के परिवार से सचिन सिंह देव हैं. सचिन सिंहदेव ने कहा कि यह सोची समझी साजिश थी, जिसमें मुझे फंसाया गया है।
बता दें कि रामानुजगंज के विधायक व सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह के काफिले पर 24 जुलाई को हमला हुआ था। पुलिस ने मामले में लुंड्रा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सचिन उर्फ वीरभद्र सिंह देव सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया था।


















