छत्तीसगढ़ में सिरफिरे आशिक ने जो कहा वो कर दिखाया , प्रेमिका के बाद दो लोगो की और की हत्या , चार लोगों ही हत्या करने की कही थी बात
सरगुजा , 24-07-2021 7:11:25 PM
बलरामपुर 24 जुलाई 2021 - छत्तीसगढ़ के बलरामपुर रामानुजगंज जिले में सनकी व्यक्ति ने अपनी प्रेमिका को मौत के घाट उतारने के अपनी पत्नी और बच्चे की भी हत्या कर डाली।
इसका खुलासा प्रेमिका की हत्या के बाद आरोपी द्वारा छोड़े गए पत्र मिलने के बाद आरोपी की तलाश में पुलिस के उसके घर पहुंचने पर हुआ. वाड्रफनगर में अपनी प्रेमिका की हत्या करने के बाद आरोपी प्रेमी ने पत्र लिख छोड़ा था, जिसमें चार अन्य लोगों को हत्या करने की बात आरोपी द्वारा कही गई थी।
जांच में जुटी पुलिस ने शक के आधार पर आरोपी के घर पर जाकर देखा तो घर में ताला लगा हुआ था. ताला तोड़ने के बाद जब अंदर का नजारा देखा तो पुलिस व ग्रामीणों की आंखें फटी रह गई. आरोपी ने अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या कर बाहर से ताला लगाकर फरार हो गया था. जांच में जुटी पुलिस पूरी कड़ियों को जोड़ने में लगी है।


















