छत्तीसगढ़ में दिया जा रहा था अनोखे अंदाज में ठगी को अंजाम , पुलिस ने पूरे गिरोह का किया पर्दाफाश , पढ़े पूरी खबर
सरगुजा , 20/07/2021 2:41:16 AM
रायपुर 19 जुलाई 2021- राजधानी रायपुर में अनोखे अंदाज में 05 लाख रुपयों की धोखाधड़ी को अंजाम देने का मामला सामने आया है जहां तंत्र-मंत्र के नाम पर पैसों को 10 गुना करने का झांसा दिया गया है।
आपको बता दे कि मोबाइल कंपनी में काम करने वाले भोपाल निवासी राम ठाकुर को 01 हजार का 15 हजार बनाकर अपने झांसे में लिया गया जिसके बाद राम ठाकुर के लालच में आने पर उसने राजधानी रायपुर आकर शातिर आरोपियों नरेंद्र सिंह ठाकुर, रेखा सिंह ठाकुर और नीलेश सोनपीपरे के साथ नया रायपुर जाकर उन्हें तंत्रमंत्र करने 05 लाख रूपये दिए।
जिसके बाद आरोपियो ने बंद मटका थमाकर दो दिन बाद इसे खोलने की बात कहकर फरार हो गए। जब दो दिन बाद राम ठाकुर ने मटका खोला तो उस पर घांसफूंस निकला जिसके बाद पुलिस ने टिकरापारा स्थित एक होटल से गैंग के तीनों शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के मुताबिक सभी आरोपी भिलाई रिसाली के निवासी है व प्रदेश भर के करीब 100 से ज्यादा लोगो के साथ इस प्रकार की धोखाधड़ी को अंजाम देकर करोड़ो की ठगी कर चुके है। फिलहाल आरोपियो के पास से पुलिस ने 70 हजार नगदी सहित एक मटका व कार जब्त जप्त किया है।
फिलहाल राखी थाना पुलिस टीम आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।