छत्तीसगढ़ में बहु से रेप करने के बाद ससुर बना मोगली , पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार , पढ़े रियल स्टोरी
कोरबा , 28-06-2021 1:53:12 AM
कोरबा 27 जून 2021 - बहु से दुष्कर्म करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने जंगल से गिरफ्तार किया है आरोपी घटना के बाद पुलिस से बचने के लिए जंगल में छिप गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कोरबा जिले के थाना श्यांग क्षेत्र में निवासरत एक महिला अपनी छोटी बहन की शादी में शामिल होने के लिए अपने पति के साथ मायके आई थी पीड़िता के साथ में उसका सौतेला ससुर कन्हैया लाल श्रीवास भी आया था।
जँहा मौका देख कर सुने पन का फायदा उठाते हुए सौतेले सुसर ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। बहु से दुष्कर्म करने के बाद आरोपी सौतेला ससुर कन्हैयालाल श्रीवास घने जंगल की तरफ भाग गया।
प्रार्थियां ने इस घटना की रिपोर्ट 23 जून को श्यांग थाने में दर्ज कराई थी जिस पर श्यांग थाना प्रभारी ने जीरो पर मामला दर्ज कर प्रकरण को थाना लेमरू भेज दिया था।
जिसके बाद थाना लेमरू में आरोपी कन्हैया लाल श्रीवास के खिलाफ मामला दर्ज किया गया जिसके बाद लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू ने आरोपी की पतासाजी के लिए मुखबिरों को एक्टिव किया और पीड़िता के बताए अनुसार पुलिस टीम को फरार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जंगल में तलाशी अभियान चलाया गया।
लेमरू थाना प्रभारी कृष्णा साहू की मेहनत व सूझबूझ काम आई और आरोपी कन्हैया लाल श्रीवास को घने के बीच से गिरफ्तार कर थाने लाई औरआरोपी को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।


















