सेक्स रैकेट के अड्डे पर पुलिस की दबिस , तीन महिला सहित एक युवक गिरफ्तार
मध्य प्रदेश , 15-06-2021 11:50:40 AM
खंडवा 15 जून 2021 - मध्यप्रदेश के खंडवा शहर में एक मकान में देह व्यापार के काले कारोबार का खुलासा पुलिस ने किया है। पुलिस ने मौके से एक युवक सहित तीन महिलाओं को पकड़ा हैै।
गिरफ्तार महिलाओं में सेक्स रैकेट संचालित करने वाली महिला भी शामिल हैं। खंडवा पुलिस को सूचना मिली थी कि सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत रामनगर चौकी क्षेत्र में स्थित चीरा खदान काम्प्लेक्स में लंबे समय से सेक्स रैकेट चलाया रहा है। इसी सूचना के आधार पर खंडवा पुलिस ने दबिश दी।
मौके से एक युवक समेत 4 महिलाओं को गिरफ्तार किया। कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई के अनुसार रामनगर चौकी अंतर्गत चीराखदान काम्प्लेक्स में देहव्यापार की सूचना मिली थी। सोमवार की शाम पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर भेजी। जिस मकान में देह व्यापार चल रहा था, वहां एक आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा। आरक्षक ने सूचना कन्फर्म होने का इशारा किया तो टीम में शामिल लेडी एसआई और कांस्टेबल ने दबिश दे दी।
सीएसपी ललित गठरे ने बताया देह व्यापार के मामले में कुल 4 आरोपियों को हिरासत में लिया है। चीराखदान निवासी महिला, जो कि देह व्यापार चलाती थी, इसके अलावा दो युवतियां और एक युवक को पकड़ा है। सभी आरोपियों पर अनैतिक देहव्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है।


















