सोशल मीडिया के जरिये अनजान युवक पर भरोसा करना युवती को पड़ा भारी , 06 महीने तक होती रही दुष्कर्म का शिकार फिर एक दिन हुआ यह
सरगुजा , 2021-06-13 06:12:34
अम्बिकापुर 13 जून 2021 - छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में सोशल मीडिया पर अनजान युवक पर भरोसा करना सरगुजा जिले की एक युवती को महंगा पड़ गया. युवती को नौकरी का झांसा देकर एक युवक ने दिल्ली बुलाया और 6 महीने तक बंधक बनाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
दरअसल ये पूरा मामला दिसंबर 2020 की है. जिले की एक 20 वर्षीय युवती की दोस्ती सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से दिल्ली के रहने वाले एक युवक आदित्य गुप्ता उर्फ प्रशांत गुप्ता से हुई. युवक ने अपने आप को कॉल सेंटर में काम करने वाला बताया और वही काम दिलाने का झांसा देकर युवती को दिल्ली बुला लिया. जिसके बाद 28 दिसंबर 2020 को युवती परीक्षा देने के बहाने घर से निकली और बस में बैठकर दिल्ली जा पहुंची. जहां आरोपी उसे लेने पहुंचा. इसके बाद उसे अपने घर ले जाकर बंधक बना लिया और दुष्कर्म की घटना को अंजाम।
आरोपी धमकी देकर युवती से घर का कामकाज कराने लगा. इस दौरान आरोपी ने पीड़िता का मोबाइल भी तोड़ दिया. जिससे पीड़िता इस घटना की जानकारी किसी को ना दे सके. इसी बीच परिजन युवती की खोजबीन करते रहे लेकिन कही पता नहीं चलने पर 31 दिसंबर 2020 को परिजनों ने पुलिस गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया।
इसी बीच पीड़िता ने मौका पा कर आरोपी युवक के मोबाइल से अपने परिजनों से संपर्क किया और घटना की जानकारी दी जिसके बाद परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी थाने में दी फिर पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी को पकड़ने टीम बनाकर दिल्ली रवाना हुई और दिल्ली के RZ 64 ब्लाक V सेक्टर से आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद किया और उसे अंबिकापुर ले आई है।