छत्तीसगढ़ में डॉक्टरी पेशा हुआ शर्मसार , ईलाज कराने गई महिला को नशे का इंजेक्शन दे कर डॉक्टर ने किया रेप
कोरिया , 20-05-2021 1:53:05 PM
कोरिया 20 मई 2021 - छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के खड़गवां थाना पुलिस ने एक पैरा मेडिकल डॉक्टर को युवती के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
डॉक्टर पर आरोप है कि इलाज करने के नाम पर इंजेक्शन लगाकर युवती को अपने क्लिनिक में बंद कर युवती के साथ रेप किया है।
आरोपी पैरामेडिकल डॉक्टर का नाम अबु काशिम खान है बताया जाता है कि 17 मई की सुबह 08 बजे पीड़िता अपना इलाज कराने आरोपी के दुबछोला क्लीनिक में आयी थी, तभी आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को 342, 376, 506 एवं 3(2)(5) एससी-एसटी एक्ट के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी विजय सिंह, ASI आरएस मरावी , प्रधान आरक्षक शैलेंद्र रजक , आरक्षक जसप्रीत सिंह , प्रवेश बंजारे , धनंजय निषाद , राजेश सिंह , लिंगराज मण्डल , अनिल यादव व राजेश कुमार का सराहनीय योगदान रहा है।


















