छत्तीसगढ़ का दो और जिला होने जा रहा है लॉक , बस औपचारिक एलान होना बाकी , अपडेट के लिए पेज को करते रहे रिफ्रेश
सरगुजा , 2021-04-11 15:07:01
अंबिकापुर 11 अप्रैल 2021 - सरगुजा और सूरजपुर जिले में 13 अप्रैल से 23 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन प्रभाव सील होगा। सूत्रों के हवाले से खबर है की बस कुछ ही देर में दोनों जिलों के कलेक्टर इस संबंध में आदेश जारी करेंगे।
आपको बता दें कि दोनों जिलों में कोरोना संक्रमण के आंकड़े लगातार बढ़ रहे हैं। ये दोनों जिले स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के गृह संभाग के हैं। इसलिए प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ज्यादा सतर्क हैं।
हाल के दिनों में दोनों जिलों में जिस तरह से कोरोना के आंकड़े बढ़े हैं, उसने प्रशासन के होश फाख्ता कर दिए हैं। इन दोनों जिलों से लगे हुए कोरिया जिले में लॉकडाउन लगाए जाने की खबरें आ रही है। आपको बता दें कि इस समय छत्तीसगढ़ के कई जिलों में लॉकडाउन हैं।
दुर्ग, राजनांदगांव, रायपुर, बिलासपुर जैसे कई जिले हैं। जहां पर लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। इतना ही नहीं, कोरोना वायरस से होने वाली मौतों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है। इसे देखते हुए सरकार ने फैसला किया है कि जहां भी कोरोना की स्थिति अनियंत्रित हो रही है, वहां लॉकडाउन लगाया जाए हालांकि लॉकडाउन लगाया जाए या ना लगाया जाए इसका निर्णय कलेक्टरों पर छोड़ दिया गया है।