छत्तीसगढ़ का एक और जिला हुआ लॉक , 11 अप्रैल की सुबह 06 बजे से थम जाएगी जिले की रफ्तार
जशपुर , 09-04-2021 11:06:33 PM
जशपुर 09 अप्रैल 2021 - छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है जिसे देखते हुए जशपुर जिला प्रशासन ने भी 11 अप्रैल से टोटल लॉकडाउन लगा दिया गया है।
इस संबंध में कलेक्टर महादेव कावरे ने आदेश जारी कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार जशपुर जिला प्रशासन ने 11 अप्रैल सुबह 06 बजे से 18 अप्रैल सुबह 06 बजे तक लॉकडाउन लगा दिया है। इस दौरान जिले में पूरी दुकानें बंद रहेंगी और शहर की सीमाएं सील कर दी गई है।
प्रशासन ने सभी व्यावसायिक प्रतिष्ठान और साप्ताहिक बाजार को भी बंद करने का निर्देश दिया है।


















