जनपद अध्यक्ष की कार दुर्घटनाग्रस्त , जानवरो को बचाने के चक्कर मे पुल से नीचे गिरी कार , इस हादसे में
जशपुर , 02-04-2021 8:18:57 PM
जशपुर 02 अप्रैल 2021 - जशपुर जिले के फरसाबहार में सड़क हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक फरसाबहार जनपद पंचायत अध्यक्ष संजय साय की चारपहिया वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। राहत की खबर यह है कि जनपद अध्यक्ष संजय साय खतरे से बाहर हैं जबकि उनके एक साथी मामूली चोटें आई है।
जानकारी के मुताबिक घटना फरसाबहार के बारो गाँव के समीप एक पुल के पास घटित हुई है। तुमला पुलिस ने बताया कि संजय साय अपने एक साथी के साथ क्रेटा वाहन से बारो की ओर जा रहे थे तभी बारो प्रवेश के वक़्त एक पुल के पास कुछ मवेशी दौड़ते हुए आने लगे और मवेशियों को बचाने में क्रेटा अनियंत्रित होकर पुल से नीचे जा गिरी।
संजय साय और उनके साथी को तुमला पूलिस के सहयोग से इलाज के लिए फरसाबहार सामुदातिक अस्पताल लाया गया है उनके सिर में चोटें आई है लेकिन खतरे से बाहर हैं वही गाड़ी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है।


















