छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे में बड़ा सड़क हादसा , ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त टक्कर , हादसे में दो ब्यापारियों की मौत
सरगुजा , 18/03/2021 4:18:08 PM
अंबिकापुर 18 मार्च 2021 - नेशनल हाइवे में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. अंबिकापुर-रायगढ़ NH-43 में ट्रक और बोलेरो में जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कुछ लोग घायल हैं।
घटना सीतापुर के कराबेल पुल के पास हुआ है. बाजार से लौटते वक्त हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक मामला सीतापुर थाने इलाके का है. अंबिकापुर के ब्यापारी सीतापुर बाजार से अपने घर लौट रहे थे. तभी अंबिकापुर-रायगढ़ NH- 43 पर ट्रक और बोलेरो में आमने-सामने टक्कर हो गया।
इस हादसे में मौके पर दो ब्यापारियों की मौत हो गई हादसा इतना भयावह था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में अन्य लोग गभीर रूप से घायल है. घायलों को सीतापुर पुलिस ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां इलाज जारी है।