छत्तीसगढ़ स्कूल शिक्षा विभाग में पदस्थ शिक्षक असली नोट के बदले नकली नोट लेते सहयोगी के साथ गिरफ्तार
जशपुर , 2021-03-09 20:12:26
जशपुर 09 मार्च 2021 - छत्तीसगढ़ कोरबा से आकर जशपुर में नकली नोट खपाने वाले 2 लोग पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। पुलिस की हिरासत मे आये दोनो आरोपियों में से एक सरकारी शिक्षक है मामला जशपुर जिले के पत्थलगाँव का है।
जानकारी के मुताबिक एक आरोपी का नाम श्याम रत्न गौंड उम्र 45 वर्ष है जो कोरबा जिले के पसान थाना अंतर्गत सिरमिना का निवासी है जबकि दूसरा आरोपी का नाम शिव चरण दास बताया जा रहा है जो कि सरकारी शिक्षक है।
इस मामले की विवेचना कर रहे पत्थलगाँव थाने के विवेचना अधिकारी जीवन लाल जांगड़े ने बताया कि दोनो आरोपियो से नकली और असली नोट को बरामद किया गया है हिरासत में लिए गए आरोपी पाली के एक नकली नोट तस्कर से सांठ गांठ करके असली नोट जमा कर नकली नोट का खेप लेने आये थे. तभी इसकी सूचना मुखबिर से पुलिस को मिली और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने नकली नोट के बैग के साथ आरोपियो से असली नोट को भी बरामद किया है पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है जो दोनो को नकली नोट सप्लाई करने का मुख्य आरोपी है।