चलती ट्रक में लगी आग , ड्राइवर और क्लीनर ने कूद कर बचाई जान , देखे VIDEO
महासमुंद , 02-03-2021 2:48:13 PM
सराईपाली 02 मार्च 2021 - सराईपाली रायपुर हाइवे में ढांक टोल प्लाजा के पास आज मंगलवार तड़के एक चलती ट्रक में आग लग गई।
ट्रक में आग लगने के बाद जैसे तैसे ड्राईवर और क्लीनर ने ट्रक से कूद कर अपनी जान बचाई। घटना आज सुबह 4 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है ट्रक में खाली कैरेट भरा हुआ था।
ट्रक क्रमांक WB - 59 - B - 4408 में आग लगने की सूचना पर मौके पर 112 पिथौरा की टीम और फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया , जब तक आग पूरी तरह बुझाई जाती तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था।
फिलहाल पुलिस आगजनी के कारणों का पता लगाने में जुट गई है।



















