थाने में घुसकर आरक्षक की पिटाई का मामला , युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा निलंबित
सरगुजा , 2021-03-01 23:11:52
अम्बिकापुर 01 मार्च 2021 - अंबिकापुर कोतवाली में घुसकर आरक्षक की पिटाई मामले में पीसीसी ने युवक कांग्रेस को आगामी कार्यवाही की अनुशंसा के साथ रिपोर्ट सौंप दी। युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव दीपक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
बता दे की 27 फ़रवरी को कोतवाली अंबिकापुर में सिपाही की पिटाई कर दी गई थी। सत्येंद्र दुबे की ओर से दर्ज आफआईआर में दीपक मिश्रा का नाम भी आरोपियों में शामिल हैं।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर कांग्रेस ने जाँच समिति गठित की है। जाँच समिति की रिपोर्ट के बाद निलंबन की समाप्ती या इससे भी कड़ी कार्यवाही की संभावना जताई जा रहीं है।
प्रदेश युवा कांग्रेस महासचिव अशरफ़ हुसैन के हस्ताक्षर से जारी निलंबन आदेश में लिखा गया है कि "सरगुजा ज़िले के अंबिकापुर थाने में हुई घटना निंदनीय है, ऐसे किसी भी घटना का युवा कांग्रेस समर्थन नहीं करती। युंका के राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी संतोष गुलकुंडा सह प्रभारी एकता ठाकुर एवं प्रदेश अध्यक्ष पूर्णचंद्र कोको पाढी के निर्देश पर दीपक मिश्रा को तत्काल प्रभाव से पद मुक्त करते हुए आगामी आदेश तक निलंबित किया जाता है।