छत्तीसगढ़ , दो बाईक में सीधी टक्कर , हादसे में तीन की मौत वही दो की हालत गंभीर
महासमुंद , 28-02-2021 5:53:17 PM
महासमुंद 28 फरवरी 2021 - महासमुंद जिले से इस वक़्त की बड़ी खबर आई है। जहां दर्दनाक हादसे में तीन की मौत हो गई हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवारों में आमने सामने की भिड़ंत में यह दर्दनाक हादसा हुआ है। बताया जा रहा है कि हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया है।
भीषण हादसे में 3 घायल हैं एवं 2 की हालत गंभीर बनी हुई है। लोगों ने बताया कि दोनों बाइक में 3-3 लोग सवार थे। घटना एनएच-353 में शहर के लभरा खुर्द न्यू सर्किट हॉउस के पास की है। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुँच गई है एवं पुलिस घायलों और मृतकों की पहचान में जुटी हुई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।



















