छत्तीसगढ़ , बैंक के भीतर महिला से साढ़े बारह हजार की लूट , इस तरह आरोपी ने दिया वारदात को अंजाम
जशपुर , 2021-02-25 15:36:17
जशपुर 25 फरवरी 2021 - पत्थलगांव स्टेट बैंक में दिनदहाड़े बैंक के अन्दर महिला से 12 हजार 5 सौ रुपये अज्ञात व्यक्ति द्वारा लुटे जाने की खबर सामने आ रही है घटना लगभग डेढ़ बजे की बताई जा रही है सूचना मिलने के बाद
पत्थलगांव पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में लगी हुई है वहीँ दिनदहाड़े हुई इस घटना ने बैंक की चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक कुनकुरी की रहने वाली महिला सुमित्रा एक्का पैसे जमा करने के लिए काउंटर के करीब खड़ी थी।अपने पास बुक में उसने 27000 हजार रुपये जमा करने के लिए रखे थे।अचानक अज्ञात व्यक्ति ने पीछे से उसके पास बुक को झपट कर ले लिया और जब महिला ने प्रतिरोध किया तो उसने पैसे लौटते हुए उसे कुछ नोट पकड़ा दिया।महिला को लगा कि उसने सारे पैसे लौटा दिए जब उसने पैसे गिने तो पता चला कि उसके साढ़े बारह हजार रूपए नहीं है।
आनन फानन में अज्ञात व्यक्ति पैसे लेकर मौके से फरार हो गया वहीँ स्थानीय लोगों की मदद से महिला ने ब्रांच मैनेजर समेत थाने में शिकायत की है।
पत्थलगांव थाना के एएसआई ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जाँच की जा रही है।कोई अज्ञात व्यक्ति महिला से साढ़े बारह हजार रूपए लेकर फरार हो गया है।महिला की शिकायत पर जाँच की जा रही है।
फिलहाल इस घटना से नगर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं वहीँ बैंक में तैनात गार्ड द्वारा तत्काल कोई प्रयास नहीं किये जान से भी प्रबंधन सवालों के घेरे में हैं।फिलहाल पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है तीन दिन पहले बगीचा स्टेट बैंक में भी इसी प्रकार की घटना सामने आई थी लिहाजा अंदाजा लगाया जा रहा है कि कोई शातिराना तरीके से इन घटनाओं को अंजाम दे रहा है।