अत्यधिक शराब पीने से पिता पुत्र सहित चार लोगों की मौत दो अन्य की हालत गंभीर
मध्य प्रदेश , 15-02-2021 10:35:46 AM
छतरपुर 15 फरवरी 2021 - हरपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परेथा में पिता-पुत्र के बाद गांव के दो और लोगों ने दम तोड़ दिया है। संदिग्ध मौत के बाद रविवार को गांव पहुंचे पुलिस अधिकारियों की जांच में सामने आया कि अधिक मात्रा में खाली पेट शराब पीने से पहले पिता-पुत्र की मौत हुई है और कई बीमार ग्रामीणों को अस्पताल ले जाया गया, जिसमें दो ने दम तोड़ दिया। ओपी से बनी शराब के जहरीली होनी की आशंका जताई जा रही है, हालाकि पुलिस अभी किसी स्पष्ट निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।
छतरपुर रेंज के डीआइजी विवेकराज सिंह, कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह व एसपी सचिन शर्मा ने परेथा पहुंचकर वहां हुई शनिवार को हुईं दो मौतों के बारे में जानकारी ली। स्वास्थ्य टीम भी परेथा पहुंची और जांच की। पता चला है कि 9 फरवरी को शीतल प्रसाद अहिरवार की पत्नी की तेरहवीं थीं। इस दौरान रिश्तेदार और परिचित इकट्ठे हुए थे। कुछ लोगों ने तेरहवीं से पहले ही बिना खाना खाए शराब पीना शुरू कर दिया था।
इसी कारण तबीयत बिगड़ने से पहले पुत्र हरगोविंद और बाद में शीतल प्रसाद की मौत हो गई। रविवार को इसके अलावा ग्रामीण तुलसीदास बरार 42 वर्ष, लल्लूराम अहिरवार 75 वर्ष ने भी दम तोड़ दिया। शीतल अहिरवार का बेटा हरप्रसाद व एक अन्य ग्रामीण जयराम भी बीमार है। हरप्रसाद को आंखों से कम दिखाई दे रहा है और उल्टी-दस्त की शिकायत है। बताया जा रहा है कि ओपी मिक्स देशी शराब खाली पेट अधिक मात्रा में पीने से यह घटना घटी है।
वही इस मामले में छतरपुर रेंज के डीआईजी विवेकराज सिंह का कहना है की फिलहाल मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मौतों व अन्य लोगों के बीमार होने की वजह क्या है यह तो जांच में ही सामने आ सकेगा। पता चला है की तेरहवीं के आयोजन में सभी ने शराब पी थी।


















