छत्तीसगढ़ में कम हो रहा है कोरोना का कहर रविवार को मिले मात्र इतने नए संक्रमित देखे मेडिकल बुलेटिन
सरगुजा , 15-02-2021 3:10:22 AM
रायपुर 14 फरवरी 2021 - कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है. जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक छत्तीसगढ़ में रविवार को 169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई व 159 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए है राहत की बात यह है कि 24 घण्टे के दौरान एक भी मरीज की मौत नही हुई है । अब राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 3,02,069 व एक्टिव मरीज़ों की संख्या 3,258 है।
अगर बात करे जिले वार आंकड़ो की तो दुर्ग से 41 , राजनांदगांव से 09 , बालोद से 01 , बेमेतरा से 03 , कबीरधाम से 02 , रायपुर से 48 , धमतरी से 04 , बलौदाबाजार से 01 , महासमुंद से 05 , गरियाबंद से 02 , बिलासपुर से 11 , रायगढ़ से 09 , कोरबा से 04 , जांजगीर चांपा से 01 , सरगुजा से 12 , कोरिया से 03 , सूरजपुर से 06 , जशपुर से 01 , बस्तर से 03 , कांकेर से 02 और अन्य राज्य से 01 नए मरीज शामिल है।


















