शादी के बाद दो दिन तक ससुराल में रहने के बाद जेवरों को समेट कर फरार हुई दुल्हन
सरगुजा , 15-02-2021 1:54:57 AM
छतरपुर 14 फरवरी 2021 - जिला मुख्यालय से करीब 90 किमी दूर स्थित ग्राम हलावनी में एक युवक से विवाह रचाने वाली दुल्हन ससुराल में दो दिन रही और मौका पाकर सारे जेवर व नकदी समेटकर भाग गई।
गांव के प्यारेलाल अहिरवार ने बताया कि उसने आठ फरवरी को बेटे चिंतामन का विवाह रामटौरिया के अबार माता मंदिर में सिंगरौली जिला के ग्राम भूसाबूढ़ा की अंजली पुत्री रामसागर साकेत के साथ किया था।
विवाह के दो दिनों तक उनकी बहू घर में रही, इसके बाद वह सोने-चांदी के जेवर, कुछ नकदी और तीन मोबाइल लेकर भाग गई है। विवाह कराने में रामरतन अहिरवार निवासी ग्राम भैंसा, नंदलाल अहिरवार ग्राम बंध और लखनलाल अहिरवार निवासी ग्राम बंध का सहयोग रहा था। पीड़ित परिवार ने दो दिनों तक दुल्हन को उसके संभावित ठिकानों व रिश्तेदारों के यहां तलाशा जब कोई पता नहीं चला तो पुलिस को सूचना दी है। पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी है।


















