तेज रफ्तार बाईक पुल से टकराई , हादसे में बाईक सवार दो लोगो की मौके पर मौत ,,
सरगुजा , 29-01-2021 7:36:40 PM
अम्बिकापुर 29 जनवरी 2021 - अंबिकापुर में तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पुल से
टकरा गई इस हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मैनपाट के कमलेश्वरपुर थाना अंतर्गत ग्राम सपनादर के समीप एक तेज रफ्तार बाइक पुल से टकरा गई और दुर्घटना ग्रस्त हो गई। बाइक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
दोनों बाइक सवार युवक बडा दामाली के निवासी थे दोनों युवक बगीचा गए हुए थे और वापस अपने गाँव बडा दमााली जा रहे थे।
इसी दौरान ग्राम सपनादर के समीप सड़क पर बनी पुल से बाईक टकरा गई और इस हादसे में बाईक सवार दोनों ब्यक्ति की मौत हो गई।
पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गई है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


















