प्रेम प्रसंग के चलते युवती की गला रेत कर हत्या , तीन लोगों ने दिया वारदात को अंजाम ,,
मध्य प्रदेश , 29-01-2021 1:06:35 PM
इंदौर 29 जनवरी 2021 - शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र स्थित ज्ञानशीला में गुरूवार शाम को युवती की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। युवती का नाम प्रिया अग्रवाल बताया जा रहा है और उम्र 26 साल है। एसपी आशुतोष बागड़ी सहित अन्य अधिकारी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंच गए हैं।
पुलिस के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग का है और पुलिस हत्या के मामले में सौरभ गोत्रे नामक लड़के की तलाश कर रही है। बताया जाता है कि तीन लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
बताया जाता है कि घटना के समय उसकी बेटी भी उसके साथ थी। पुलिस के अनुसार जांच के बाद आरोपियों के नाम पता चले हैं। पता चला है कि मृतक की आरोपितों से पहले से पहचान है। युवती को फोन कर मौके पर बुलाया गया था। युवती के पति एक निजी कंपनी में काम करते हैं।


















